Sonbhadra news:अनपरा-चोरी की योजना बना रहे 4 चोर को गिरफ्तार, तमंचा कारतूस चाकू एव चोरी करने वाले अन्य उपकरण बरामद



सोनभद्र/अनपरा। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे चोरी पर अंकुश लगाये जाने वाले अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में आज 1 जनवरी को थाना अनपरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुर्गा मन्दिर पहाड़ी पर चोरी की योजना बना रहे चार आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 312 बोर एक जिन्दा कारतूस,एक चाकू, एक लोहे की हथौड़ी,एक लोहे का हेक्सा फ्रेम आऱी एवं एक लोहे की सुम्मी बरामद कर गिरफ्तार किया गया । 


उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना अनपरा मु0अ0सं0-01/2024 धारा 401भादवि, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आरोपिओ को जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-गोपाल बैगा पुत्र जदवीर निवासी बिछड़ी टोला,थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र 28 वर्ष,मुकेश कुमार बैगा पुत्र धंतलाल निवासी बिछड़ी टोला,थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष,विलेन्दर बैगा पुत्र बृजमोहन निवासी बिछड़ी टोला,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र उम्र 24 वर्ष, रामप्रसाद बैगा पुत्र शिवनाथ बैगा निवासी बिछड़ी टोला,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र उम्र 32 वर्ष।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः उ.नि.संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनूसागर,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र,मुख्य आरक्षी रोहित प्रसाद यादव,का.सुनील कुमार,थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने