Sonbhadr news: युवाओं की रगों में नशा का जहर घोल रहे है नशे के सौदागर, मेडिकल स्टोर पर बिकता जहर


सोनभद्र/अनपरा।मेडिकल स्टोर संचालक अपनी जेब भरने के लिए युवाओं की नसों में जहर उतरवाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि नशे की लत में अंधे हो चुके लोगों को आसानी से प्रतिबंधित दवाइयां उपलब्ध हो रहे हैं।



अनपरा नगर पंचायत के डिबुलगंज में कई वीडियो वायरल हो चुका जिसमे नशा सेवन करने वाले बताते हैं कि डिबुलगंज में एक मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा इंजेक्शन व दवाओं साहित अन्य नशा का सामान मिलता है।




अभी वर्तमान में फिर दो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे नशा सेवन करने वाले फिर यही बात कह रहे हैं कि मेडिकल स्टोर से सभी नशा का सामान मिलता है। इस गंदे धंधे में बार बार एक ही मेडिकल स्टोर संचालक का नाम आना चर्चा का विषय बना हुआ। 




स्थानीय लोगों का कहना हैं कि क्षेत्र के युवा नशे की चपेट में है,शासन प्रशासन को कारवाई कर इस गंदे कारोबार को बन कराना चाहिए।


ये भी पढे :- 










एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने