गूंजे अयोध्या धाम में, नारा जय श्री राम के।
बजाओ ढोल मृदंग, रहे हर दिल में उमंग,खुशी से नाचे मलंग,डमडडम डमरू संग।
गूंजे अयोध्या धाम में, नारा जय श्री राम के।
वहीं मिलेंगे केशरीनंदन, जिनके आराध्य है रघुनंदन,चरणों में सौ बार वंदन,जय हो जय हो मारुतिनंदन।
गूंजे अयोध्या धाम में, नारा जय श्री राम के।
त्रेतायुग की है ये कहानी, जहां जन्मे श्री राम समानी,सीता बनी उनकी महारानी,साक्षी है सरयू का पानी।
गूंजे अयोध्या धाम में, नारा जय श्री राम के।
ये भी पढे :-