Rajasthan News: 121 RAS और 72 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी सरकार आते ही बड़ी कार्रवाई की गई. भजनलाल शर्मा सरकार के नेतृत्व में राज्य के IAS (Indian Administrative Service) और RAS (Rajasthan Administrative Service) कर्मियों के तबादले किए गए हैं. यह आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी किया गया. कार्मिक विभाग के आदेश के बाद करीब 32 जिलों में कलेक्टर बदल दिए गए हैं.

Rajasthan News


Jaipur, ANI. Rajasthan IAS-RAS Transfer: राजस्थान में बीजेपी सरकार बनते ही बड़ा फैसला हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक महत्वपूर्ण फेरबदल में लगभग 72 IAS (Indian Administrative Service)) और 121 RAS (Rajasthan Administrative Service) नौकरशाहों का तबादला कर दिया है।

कल देर रात जारी हुई आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में लगभग 32 जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया गया। कार्मिक विभाग ने यह निर्देश जारी किया है.


कई SDMऔर ADM बदले गए.

इस सूची के मुताबिक कई एसडीएम और एडीएम भी बदले गए हैं. आईएएस सिद्धार्थ सिहाग अब सीएम के संयुक्त सचिव के पद पर काम करेंगे. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विश्व मोहन शर्मा को मध्याह्न भोजन आयुक्त नियुक्त किया गया है.


कौन-कौन अब कहां?

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विश्व मोहन शर्मा को मध्याह्न भोजन आयुक्त नियुक्त किया गया है. बालोतरा कलेक्टर राजेंद्र विजय को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का विशिष्ट शासन सचिव नियुक्त किया गया है. बांसवाड़ा के कलेक्टर प्रकाश चंद शर्म को शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। बारां के कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को राजस्व विभाग का विशिष्ट शासन सचिव नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही धौलपुर कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को विभागीय जांच आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके अलावा हनुमानगढ़ कलेक्टर रुक्मणी रियार को नगर निगम जयपुर ग्रेटर विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है.




सूची देखो:

  • जयपुर में महिला अधिकारिता एवं पंचायत राज आयुक्त के पद पर ओमप्रकाश बुनकर को नियुक्त किया गया है.
  • सचिव, राजस्थान विद्युत विभाग, जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत।

  • राजेंद्र विजय जयपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के विशिष्ट शासन सचिव हैं।
  • प्रकाश चंद शर्मा को जयपुर में राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • विशिष्ट शासन सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर नरेन्द्र गुप्ता।
  • विभाग की जांच जयपुर के अनिल कुमार अग्रवाल करेंगे।
  • रुक्ष्मणी रियार को नगर निगम जयपुर ग्रेटर का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  • हिमांशु गुप्ता को उद्योग, वाणिज्य एवं कार्मिक सामाजिक उत्तरदायित्व आयुक्त के साथ-साथ जयपुर निदेशक प्रमोशन ब्यूरो का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Rajasthan News

Rajasthan News



ये भी पढे :- 

 

Kisan Karj Mafi List 2024: किसानों का 1 लाख रुपये का कर्ज माफ; ऐसे जांचें अपना नाम।

 

National Birds Day 2024: दुनिया के सबसे खूबसूरत और अनोखे पक्षी..


Swati Mishra: 'राम आएंगे' भजन की गायिका स्वाति मिश्रा एक बार फिर चर्चा में

 

Jheel Mehta Engagement: झील मेहता ने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य से की सगाई, वीडियो देखें.

 

RPF Recruitment 2024: 2250 कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए एक अधिसूचना जारी; जानकारी यहां देखें.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने