सोनभद्र/अनपरा। जीआईसी अनपरा मे डीएमएफ के मद से निर्माण हेतु प्रस्तावित पांच नये शिक्षण कक्षो के निर्माण हेतु अनपरा तापीय परियोजना द्वारा अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग-सोनभद्र को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नही किये जाने का मामला तुल पकड रहा है। एनएसयुआई के प्रदेश सचिव ने सुबे के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जीआईसी अनपरा मे पांच नये शिक्षण कक्षो के निर्माण हेतु अनपरा तापीय परियोजना को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देश जारी करने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि जीआईसी अनपरा मे आवश्यकताओ के अनुसार पांच नवीन शिक्षण कक्षो की आवश्यकता है। जिसके निर्माण हेतु जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ से फण्ड अवमुक्त कर दिया गया है। परन्तु अनपरा तापीय परियोजना जिसके परिसर मे जीआईसी अनपरा अवस्थित है द्वारा निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र नही दिये जाने के कारण निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हो पा रहा है। तथा बाधित है व यदि अताप प्रबंधन निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नही करता है तो परियोजना के द्वार पर एनएसयुआई के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी अंकुश दुबे द्वारा दी गयी है।
Sonbhadra news: जीआईसी अनपरा का नए शिक्षण कक्षो के निर्माण का मामला पकड रहा है तुल,आन्दोलन की चेतावनी
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0