Sonbhadra news: किस काम के ये महिला पिंक शौचालय,उद्घाटन के दूसरे दिन ही लटके मिले ताले,गुणवत्ता विहीन निर्माण पर उठ रहे सवाल

डाला से अनिल कुमार अग्रहरी की रिपोर्ट
सोनभद्र। डाला नगर पंचायत में स्थित शहीद स्थल वार्ड नंबर दो में नवनिर्माण सार्वजनिक महिला पिंक शौचालय का सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने उद्घाटन किया और स्थानीय समेत मौजूद लोगों का मुंह मीठा करवाते हुए मिठाई वितरण किया गया। बताते चलें कि नगर पंचायत में बना यह शौचालय मानक के विपरीत व गुणवक्ता विहीन है। जो शौचालय ग्राम पंचायत स्तर पर साढ़े पांच लाख में बन कर तैयार होता है। वही शौचालय नगर पंचायत द्वारा 11 लाख की लागत से बन कर तैयार हुआ। जिसकी शिकायते होती रही।मिली भगत के चक्कर में जिम्मेदार लोग आँखें बंद कर सोते रहे। स्वच्छ भारत मिशन आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 22-23 नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर दो में बस स्टैंड के पास पांच सीट पिंक शौचालय दो सेट महिला मूत्रालय व एक कमरे का निर्माण करवाया गया है। जिसका अनुमानित लागत ग्यारह लाख बताया गया है। इस शौचालय के गुणवत्ता विहीन निर्माण पर स्थानीय लोगों द्वारा तरह तरह के सवाल उठ चुके है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहिद स्थल पर बन रहा पिक शौचालय बनने के दिन से ही गुणवत्ता विहीन रहा। शौचालय के पास बने सामने रूम का नीव तक नही खोदा गया। भवन के साथ शौचालय रूम में कही भी डोर लेबिल नही बांधा गया। जिसकी शिकायत पर तकनीकी सहायक अरविंद कुमार ने सुधार का अस्वाशन देते हुए रफू चक्कर हो गए। ठेकेदार मनमानी करता रहा वहीं साथ में बने भवन के रूम का दरवाजा जहां दो मीटर का बनना था उसे 1.70 मीटर का बना कर कार्य को अंजाम दे दिया गया। और जिम्मेदार मिलीभगत के चक्कर मे कार्य की गुणवक्ता पर मोहर लगा दिए। मेन रोड पर शौचालय न होने से किसे हो रही थी परेशानियां
शाहिद स्थल से होकर झारखंड,छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश,बिहार को जाने के लिए यात्री महेशा सैकड़ों की संख्या में आते जाते रहते है। जिसका कई वर्षों से स्थानीयों के साथ साथ राहगीरों को भी इन्तजार था।आखिरकार मानक को ठेंगा दिखाते हुए उद्घाटन कर दिया गया। लेकिन उद्घाटन के दूसरे दिन ही ताले लटके मिले जिसे देख राहगीरों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
विज्ञप्ति या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें,9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने