Sonbhadra news: स्मार्टफोन बांटते हुए बोले राज्य मंत्री समाज के विकास में शिक्षा और तकनीकी रूप से सक्षम युवा ही धरोहर

सोनभद्र/अनपरा। जनपद सोनभद्र में उच्च शिक्षा के उतकृष्टतम संस्थान अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अनपरा सोनभद्र में समाज कल्याण विभाग,उ०प्र० शासन की राज्य के युवा छात्र-छात्राओं को हाइ-टेक शिक्षा से जोड़ने की डिजी-शक्ति 'स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना'के तहत स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज बुधवार को समारोह पूर्वक किया गया। महाविद्यालय स्थित सिंह शावकराम बहुउद्देशीय सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मन्त्री समाज कल्याण विभाग संजीव सिंह गोड़ के हाथों स्मार्ट फोन प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा के अनुसार वाग्देवी सरस्वती एवं स्वनामधन्य पूज्यपाद अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम के तैल चित्रों के पुष्पार्चन, कुलगीत प्रस्तुतिकरण,अतिथि स्वागत अभिनन्दन,सकन्धपट्ट,माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ एवं मान चिह्न प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ०अजय विक्रम सिंह ने अपनी चिर परिचित विशिष्ट शैली में मंचस्थ मुख्य अतिथि संजीव सिंह गोड़, विशिष्ट अतिथि श्री‌ अभिषेक विश्वकर्मा एवं श्री प्रभाशंकर मिश्र सहित सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव सिंह गोंड़ ने समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका,विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमन्त्री और प्रदेश के मुख्य मन्त्री के संकल्प को दोहराते हुए महाविद्यालय की भूमिका और इसके विकास को गति प्राप्त करने मे आ रही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया। नोडल अधिकारी श्री मुकेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में लाभार्थियों का त्रिस्तरीय सत्यापन,मैपिंग टीम के पदाधिकारियों रमता राम पाठक,रावेन्द्र अग्रवाल एवं सुश्री हिना जलाल द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभय श्रीवास्तव,विकास जायसवाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष आर.पी. सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया,शरद कुमार, मुकुल मिश्र, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों सहित शैक्षणिक और ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ अपनी अपनी भूमिका में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.अभय शंकर द्विवेदी ने तथा छायांकन और वीडियोग्राफी उज्जवल मिश्रा तथा अनूप द्विवेदी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने