Sonbhadra news: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी पशु तस्कर घायल, तमंचा व कारतूस बरामद साथी फरार

सोनभद्र/दुद्धी। थाना प्रभारी दुद्धी,थाना प्रभारी विण्ढमगंज व प्रभारी एसओजी अपनी टीमों के साथ थाना दुद्धी के पास अपराधियों की गतिविधि व इनामियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में रणनीतिक कार्यवाही हेतु आज सुबह चेकिंग कर रहे थे तभी हाथीनाला की तरफ से समय करीब 6 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया तो रजखड़ पहाड़ी घाटी अन्तर्गत उनकी मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर फिसल गयी पुलिस द्वारा चेतावनी दिये जाने पर मोटर साइकिल चालक ने पुलिस पार्टी को ललकारते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया जिससे फायर कर रहे बादमाश के पैर में गोली लग गयी दूसरा बदमाश मौके की दुर्गम भौगोलिक स्थिति का लाभ लेकर भागने में सफल रहा घायल व्यक्ति के पास से एक मोटर साइकिल होण्डा साइन बिना नम्बर एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुआ पूछताछ में प्रमाणित हुआ कि घायल बदमाश 15 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी मिल्लत अंसारी पुत्र ईदू अंसारी,निवासी मानपुर,थाना रंका,जनपद गढ़वा झारखण्ड है जिसके ऊपर पूर्व के कई अभियोग दर्ज है। थाना विण्ढमगंज पर पंजीकृत गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित आरोपी है। घायल तस्कर को हिरासत में लेकर सीएचसी दुद्धी उपचार कराया जा रहा है। आरोपी ने बरामद मोटर साइकिल को चोरी की मोटरसाइकिल बताया है। पुलिस कार्यवाही के बावत थाना दुद्धी पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- मिल्लत अंसारी पुत्र ईदू अंसारी,उम्र 25 वर्ष निवासी मानपुर, थाना रंका,जनपद गढ़वा झारखण्ड। मिल्लत अंसारी एक शातिर बदमाश है इसके ऊपर का थाना रामनगर वाराणसी, थाना विण्ढमगंज सोनभद्र,थाना दुद्धी सोनभद्र सहित झारखण्ड राज्य में कई थानों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं।
फरार आरोपी-अयूब अंसारी पुत्र खलील निवासी खापरो थाना रंका जनपद गढवा झारखण्ड।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
एसओजी टीम निरीक्षक संजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी सोनभद्र,श्याम बिहारी प्रभारी निरीक्षक थाना विण्ढंमगंज सोनभद्र,नागेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष दुद्धी, जनपद सोनभद्र साहित मय पुलिस टीम।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने