सोनभद्र/अनपरा। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा आज 12 बजे से डिबलगंज राम लखन विद्यालय से वाहन द्वारा औडी मोड़ तक उसके बाद औडी मोड़ से विशाल शोभा यात्रा पैदल अनपरा मोड़,सिनेमा रोड़, महावीर चौक होते हुए राम जानकी मंदिर अनपरा पर यात्रा का समापन होगी। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान कार्यक्रम समिति अनपरा नगर ने सभी राम भक्तों से आग्रह किया है कि इस कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।
ये भी पढे :-