Sonbhadra news: थाना अनपरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफतार

थाना अनपरा पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कब्जे से 48 पेटी अंग्रेजी शराब,65 शीशी देशी शराब व 11 केन बियर बरामद किया 
सोनभद्र/अनपरा। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डायशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री आशीष मिश्रा के निर्देशन में थाना अनपरा पुलिस व आबकारी की सयुंक्त टीम द्वारा 15 नवम्बर को 48 पेटी में 410 लीटर (MC Dowells) अवैध अंग्रेजी शराब,65 शीशी देशी शराब व 11 केन बियर बरामद कर आरोपी सुरेश जायसवाल पुत्र स्व. रामप्रीत जायसवाल निवासी सोनवानी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के दृष्टिगत अच्छे दामों पर शराब को बेचने के लिए मैने शराब रखा था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी सम्बन्ध में थाना अनपरा पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:-
48 पेटी में 410 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 65 शीशी देशी शराब व 11 केन बियर बरामद ।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-आबकारी निरीक्षक रविनन्दन जनपद सोनभद्र,उ.नि. विमलेश कुमार सिंह,थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,उ0नि0 रामजी सिंह यादव,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र,हे.का.रविशंकर बिन्द,का.अनिल कुमार,अनपरा,जनपद सोनभद्र,हे.का.रोहित कुमार गहलोत, का.धर्मेन्द्र सिंह आबकारी विभाग जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने