सोनभद्र/अनपरा। पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर औड़ी झिगुरदह पर शुक्रवार को भव्य ऐतिहासिक मेला का उदघाटन धनतेरस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि केसी.जैन एवं अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री विश्राम प्रसाद बैसवार के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आरडी सिंह श्री जगदीश बैसवार एवं श्री मनोज सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के श्री बृज बिहारी यादव एवं संचालन श्री दशा राम यादव ने किया। उदघाटन समारोह में सीओ आशीष कुमार मिश्र एवं अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख अभिषेक विश्वकर्मा,प्रभा शंकर मिश्रा,प्रमोद शुक्ला, सरजू बैसवार,अनिल प्रधान,अरविंद केसरी,रामनरेश बैसवार,राम विशाल दुबे,पंकज मौर्या, आशीष मिश्रा बागी, बैजनाथ मद्धेशिया, रंविजीत सिंह कंग,अजय पाठक,विवेक सिंह,पवन बैसवार,राजेश दुबे,राजेश गुप्ता,मुकेश कुमार,राम लगन बियार,शशि पांडे, अजीत वर्मा,शिव कुमार पटेल,वृंदा ठाकुर,पुजारी राम लल्लू पांडे,राकेश पांडे,अंजनी संत,पवन मिश्रा,उपस्थित रहे। हनुमान मंदिर मेले में उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश बिहार चार राज्यों के लोग दर्शन करने के लिए दीपावली के पावन अवसर पर हनुमान मंदिर पर आते हैं।जहां झरिया में शुद्ध देसी घी का रोट का प्रसाद बनाते हैं,और हनुमान जी को उसका भोग लगाते हैं,इसके बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं। मेला 10 तारीख से 14 नवम्बर तक चलेगा,जिसमें एक सप्ताह लाखों लाख की भीड़ पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर पर रहती है। यह मानना है कि लोग अपनी मनौती को लेकर हनुमान जी के पास दीपावली के पावन अवसर पर आते हैं।और उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
Sonbhadra news: औड़ी बड़े हनुमान मंदिर का पारंपरिक मेला शुरू
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0