सोनभद्र/अनपरा। शक्तिनगर वाराणसी मुख्यमार्ग में एक ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर देशी शराब कि दुकान साहित तीन और दूकान में जा कर घुसा है। घटना की सूचना मिलते ही अनपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर तीनों दुकान के परखच्चे उड़े दिखाई दिए। हादसे में किसी के जान की हानि नहीं हुई है।दरअसल यह मामला अनपरा पावर प्लांट के दो नंबर गेट के करीब शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग के पास का है जहां आज रात्रि लगभग एक बजे एक ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर तीनों दुकान में जा घुसा। जिसके कारण दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दुकान के परखच्चे उड़े दिखाई नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू कर दिया है।
sonbhadra news: तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर जा घुसा देशी शराब की दुकान में दो और दुकान के उड़े परखच्चे, हजारों का नुकसान
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0