Sonbhadra news: लटके तार के चपेट में आने से 14 चक्का ट्रक जली, चालक व श्रमिको ने कूद कर बचाई जान

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के करकोरी गड़िया के मध्य पड़ने वाले जंगल मे मंगलवार दोपहर 12 बजे गड़िया से सीमेंट खाली कर लौट रही 14 चक्का ट्रक 11हजार वोल्ट के लटके तार के चपेट में आ जाने से जलने लगी जिस कारण गड़िया म्योरपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया,ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना प्रधान प्रेमचंद यादव को दी गयी वे मौके पर पहुँच ट्रक से कूदने के कारण चोटिल एक श्रमिक को सी एच् सी भेजवाये तथा ट्रक स्वामी व पुलिस को सूचित किया,पुलिस की सूचना पर अग्निशमन की वाहन 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची तब तक ट्रक 80 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी।प्रधान की सूचना पर विद्युत विभाग ने तत्काल विद्युत आपूर्ति रोक दी।जलती ट्रक के कारण विद्यालय से वापस लौट रहे छात्र,छात्राये व बाजार से लौट रहे ग्रामीणों को चार पांच घंटे तक रुकना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने