सोनभद्र/अनपरा। जनपद मे मादक पदार्थों के विक्री एवं विक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना अनपरा पुलिस द्वारा शुक्रवार को आरोपी राजेश कुमार भारती पुत्र राम विशाले,निवासी शिव मंदिर रेनूसागर,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र को कोलगेट मोड़ रेनूसागर के पास से एक किलो 500 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह,चौकी प्रभारी रेनूसागर,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र, का.समर बहादुर सोनकर, का.सुनील कुमार।