सोनभद्र/अनपरा ऊर्जाचल नागरिक मंच के कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को औड़ी मोड़ शक्तिनगर फोरलेन पर अवैध पार्किंग सहित विभिन्न समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनपरा थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ऊर्जाचल नागरिक मंच के सदस्यों का कहना है कि ऊर्जाचल मे जंगल राज क़ायम है। जिम्मेदार प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों का अवहेलना कर रहे है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी फोरलेन अवैध पार्किंग का शिकार हो गई है जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। अनपरा वन रेंज कार्यालय पर ट्राजिट कटाने के लिए सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग रही है जिससे जाम की समस्या आम हो गई है। ट्राजिट शुल्क को ऑन लाइन किया जाये। सड़क की दोनों पटरियों को अतिक्रमण मुक्त किया जाये। सड़क के दोनों पटरियो पर इन्टरलाकिंग का कार्य कराया जाय जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके तथा प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओ पर रोक लग सके। डिबुलगंज से शक्तिनगर तक सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये है जिसको तत्काल भरवाया जायेl औड़ी से शक्तिनगर तक सड़क के किनारे सड़क पर काम करने वाले ट्रेलर मिस्त्रियों पर कार्रवाई की जाये जिससे यातायात सुचारु हो सके। सड़क पर लावारिस वाहनों को सीज किया जाये,अवैध रूप से सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले वाहन मालिकों पर एफआईआर दर्ज किया जाये गुरुवार की रात्रि ही अवैध पार्किंग की वजह से मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो भाई दुर्घटना ग्रस्त हो गए जिसमे एक भाई की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल है। अब तक सैकड़ो लोगो की जान जा चुकी है। उपरोक्त समस्याओं का समाधान 15 दिनों के भीतर नहीं किया जाता है तो ऊर्जाचल नागरिक मंच आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। अनपरा कोतवाल शेषनाथ पाल ने कहा कि अगले शनिवार को एसडीएम की अध्यक्षता मे एनसीएल के अधिकारियो सहित ट्रांसपोर्टरो व स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कराकर समस्या को हल कराने का प्रयास किया जायेगा।
Dsandesh: सड़क पर खड़े वाहनों और रोज लग रही जाम की समस्या को लेकर ऊर्जांचल के नागरिकों में आक्रोश सौप ज्ञापन,समाधान न हुआ तो करेंगे आंदोलन
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0