Dsandesh: माता के जागरण में कलाकारों के भजन पर रात भर झूमे भक्त

सोनभद्र/अनपरा। नवरात्री पर्व के अवसर पर चाणक्य पूरी कालोनी कहुआनाला में देवी जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में  एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया। जिस पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए भजन के दौरान कलाकारों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया बीच बीच में देवी पचरा पर श्रद्धालुओं ने कलाकारों के साथ-साथ तालियां बजाकर भक्ति में झुमते नजर आए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अविनाश श्रीवास्तव अवर अभियंता ने फीता काट कर किया समिति के अध्यक्ष बजरंगी सिंह ने अतिथि आरपी सिंह प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष एवं विशेष अतिथि आजाद वाराणसी का माला पहना कर स्वागत किया गणेश वन्दना आओ गजानन से भजनों का शुभारंभ किया। गायक रघुलाल यादव के भजन चलो बुलावा आया है पर श्रोताओं ने नाचने झूमने लगे। गायिका स्नेहा ने दरवाजा खुला रखना माता आएंगी भजन प्रस्तुत किया तो पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। कलाकारों ने मंत्र मुग्ध झाकियों से श्रोताओं को सुबह तक बांधे रखा प्रातःआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संदीप शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने