Dsandesh: नवरात्रि में महिला शक्ति की होती है पूजा,लेकीन महिला ईओ के प्रसव पर भी अपनी राजनैतिक गोटियां सेक है लोग


सोनभद्र/अनपरा। नवनिर्मित नगर पंचायत अनपरा में लोगों की मानसिकता इस कदर दूषित हो गई है कि वह लोग महिला सम्मान को भी तार तार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जानकारों की माने तो एक हारे हुए प्रत्याशी और पूर्व में रह चुके एक अधिशासी अधिकारी के इशारों पर चल रहे कुछ लोग महिला अधिशासी अधिकारी के प्रसव पर भी अपनी अड़ंगेबाजी और एजेंडा को लगातार चला रहे हैं। नवरात्र का समय चल रहा है,इसमें महिला शक्ति की पूजा होती है लोग महिलाओं को इज्जत की नजर से देखते हैं,लेकिन एजेंडेबाजी के आगे अंधे बाज लोग महिला के प्रसव पर भी चुटकियां लेकर पूर्व में भ्रष्टाचार का पर्याय रह चुके एक ईओ के इशारे पर काम कर रहे है। यह पब्लिक है सब जानती है, जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने