सोनभद्र/अनपरा। माँ अष्टभुजी सेवा समिति के सौजन्य से माँ अष्टभुजी मंदिर डिबूलगंज पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के अवसर पर विशाल देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन आज हो रहा है। जिसमें सुर संग्राम विजेता कलाकार दीपक कुमार के द्वारा एक से बढ़कर एक माता रानी के भजनों की प्रस्तुति श्रोताओं के बीच अपनी मधुर आवाज के साथ बिखेर रहे हैं वहीं श्रोताओं ने भी बड़े ही हर्षोल्लास और मौज मस्ती के साथ माता रानी के जगराता भाव विभोर होकर सुन रहें है।इस अवसर पर अष्टभुजी सेवा समिति के संरक्षक हरदेव सिंह,छोटेलाल यादव, बैजनाथ मदेशिया,अजीत सिंह,अध्यक्ष बालकेश्वर सिंह,कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष कौशल जायसवाल,सचिव अवधेश जायसवाल, सलाहकार ओमप्रकाश जायसवाल,प्रदीप कुमार जायसवाल,सक्रिय सदस्य अजीत शर्मा,जय जायसवाल,निखिल विश्वकर्मा,सन्नी पनिका, सूरज पानिका,बबलू, सूर्याश जायसवाल,विकास जायसवाल, प्रभा शंकार मिश्रा,स्वतंत्र देव बैसवार, दिलीप गुप्ता,विष्णू बैसवार अनिल भारती,अंकुश जायसवाल,विनोद मार्या, विजय मदेशियां, आशीष यादव,सुधीर जायसवाल साहित हजारों महीला पुरुष और बच्चे उपस्थिति है।
Dsandesh: माँ अष्टभूजी मंदिर पर विशाल देवी जागरण कार्यक्रम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0