Dsandesh:सपा ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती,लौह पुरुष के उठाए गए कदम को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की


सोनभद्र। आज मंगलवार 31 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई और चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे,जितेंद्र कुमार,अनीता कोल,पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव,महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर,अनिल प्रधान,राम भरोसे सिंह पटेल,श्याम बिहारी यादव,अशोक पटेल, हिदायत उल्ला खान, त्रिपुरारी,परमेश्वर यादव, राजकुमार,मुकेश सिंह, मनोज पटेल,फारूक अली गुलाम,विनीत सरोज,पंकज त्यागी,सनी पटेल,सचिन पटेल,चंद्र भूषण यादव,मनीष त्रिपाठी, प्रमोद यादव,बिरहा गायक बाल्ली यादव परशुराम यादव पप्पू यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।
इसके बाद शाहगंज में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्याअर्पण किया गया और विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ऐसे विद्वान नेता थे जो हमेशा हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम किया और हर समाज को एक समान अधिकार दिलाने का काम किया।उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा किसान मजदूर व्यापारी अल्पसंख्यक नौजवानों महिलाओं और हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और हर वर्ग का अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के रास्ते पर लाने का काम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे जितेंद्र कुमार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे सामाजिक नेता थे जो हमेशा किसानों मजदूरों नौजवानों की लड़ाई लड़ने का काम किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से रामप्यारे सिंह पटेल,डॉक्टर लोपति सिंह पटेल, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, बाबूलाल यादव,बाबू हाशमी,जगत पटेल के साथ घोरावल विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने