सोनभद्र। थाना बीजपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी के नाम दर्ज एक डस्टर मोटर कार कीमत लगभग 8 लाख की सम्पत्ति को कुर्क किया। बताते चलें कि जनपद में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ.यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध आभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम मे सोमवार को थाना बीजपुर पुलिस ने थाना बभनी,जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट आरोपी राजकुमार मिश्रा पुत्र ध्रुव मिश्रा,निवासी ग्राम जमुई,थाना सिकन्दरपुर,जनपद बलिया के द्वारा अपराध से अर्जित की गई एक डस्टर कार UP14 BY3764 को जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश पर कुर्क किया गया। इस कारवाई में शामिल पुलिस टीम का विवरण-प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा,थाना बीजपुर,जनपद सोनभद्र,
निरीक्षक अपराध अजय विक्रम यादव, हे.का.अंकुर यादव,का.संदीप कुमार यादव,थाना बीजपुर,जनपद सोनभद्र।