Dsandesh:जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 6 लोगों की हत्या, पुलिस ने 14 संदिग्ध को हिरासत में लिया

देवरिया से राम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 
देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के टोला लेहड़ा में सोमवार को सुबह जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार की पांच लोगों सहित 6 लोग की निर्मम हत्या हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना में घायल बच्चे को इलाज के लिए  मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। जानकारी के अनुसार फत्तेपुर ग्राम सभा के लेहड़ा टोले पर सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव तथा दूसरे पक्ष से सत्यप्रकाश दुबे समेत दो पक्ष के 6 लोगो की निर्मम हत्या कर दी गयी।जबकि एक युवक गोरखपुर के लिए रेफर किया गया। हत्या की सूचना मिलते ही गांव मे कोहराम मच गया सूचना मिलते ही मौके पर कमिश्नर अनिल धींगरा,आईजी जे रविन्द्र गौड़, डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा समेत दो जनपदों की पुलिस एवं भारी संख्या में पीएसी बल तैनात की गई है।
फतेपुर गांव के अभयपुर टोले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर यादव दस वर्ष पूर्व लेहड़ा टोले के सत्यप्रकाश दुबे के भाई से लगभग दस बीघा जमीन बैनामा कराया था। उसी का विवाद चल रहा था।बताया जाता है कि उसका निस्तारण भी हुआ था। बताया जा रहा है कि  सोमवार सुबह प्रेम शंकर यादव लेहड़ा टोले पर  सत्यप्रकाश दुबे के घर के निकट अपनी जमीन पर गये थे जहा सत्यप्रकाश दुबे से वाद विवाद हो गया जहा पर एक पक्ष के लोगो ने प्रेम यादव की लोहे के हथियार और इट से पिट पीटकर निर्मम हत्या कर दी घटना की सूचना मिलते ही प्रेम शंकर यादव के परिजन के साथ अभयपुर टोले के लोग सत्यप्रकाश दुबे के घर पर टूट पड़े और सत्यप्रकाश दुबे 55 वर्ष पत्नी किरण 50 वर्ष बेटी सलोनी 18 वर्ष नंदनी 15 वर्ष व बेटा गांधी की निर्मम हत्या कर दी। वही अनमोल 8 वर्ष घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है जिसकी हालत नाजुक हैं। घटना में पुलिस ने 14 सदीग्ध  लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।उक्त घटना की जानकारी लेने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे घटना का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने