Dsandesh: सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता मानव तस्करी के मामले में चार महिला समेत 13 आरोपी को किया गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ.यशवीर सिंह के निर्देशन में मानव तस्करी के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को एसओजी,एएचटीयू,जिला प्रोबेशन टीम सोनभद्र व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग तथा महिला संबंधी अपराध एवं मानव तस्करी बालश्रम,बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत लोढ़ी पर चेकिंग की जा रही थी। कि सूचना मिली की कुछ व्यक्ति चण्डी तिराहे पर है जो बालिग एवं नाबालिग लड़कियों की तस्करी करते है। इस सूचना पर गठित टीम द्वारा चण्डी तिराहे पर पहुचकर देखा गया तो कुछ महिलाएं एवं पुरूष खड़े थे कि पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ करते हुए मानव तस्करी गैंग के महिलाओं एवं पुरूषों में कुल 13 सक्रिय सदस्यों को समय लगभग 6 बजे शाम को गिरफ्तार किया गया। मौके से भीड़ का फायदा उठाकर तीन व्यक्ति फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों की तालाशी ली गई तो 6 मोबाईल फोन व 80 हजार नगद रूपये व एक कार बरामद हुई की गई।गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हम लोग बाहर के लोगों से शादी हेतु लड़कियों एवं उनके परिजनों को प्रलोभन देकर व दबाव बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिल करके लड़कियो को धोखा व प्रलोभन देकर परिवहन कर राजस्थान वह अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेच देते हैं जिससे हमलोगों को अच्छे पैसे मिलते है।                            पूछताछ से यह भी स्पष्ट हुआ कि उक्त गैंग द्वारा शादीशुदा लड़कियों की भी उनकी पति की सहमति व संलिप्तता से पुनःदूसरी शादी धन लेकर विभिन्न प्रदेशों में कर दी जाती है और वह लड़कियां बाद में भाग कर वापस अपने घर आ जाती हैं।इसी तरह कई बार शादी करके भी पैसे प्राप्त कर लोगों से ठगी की जाती है।इस गैंग द्वारा पूर्व में तस्करी कर विभिन्न स्थानों पर बेची गई लड़कियों की तस्दीक, शिनाख्त कर बरामदगी हेतु अलग से टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-मंसूख पुत्र जगदीश निवासी जसोल, थाना बालोतरा,जनपद बाड़मेर राजस्थान,हाल पता कस्बा अदलहाट,थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 28 वर्ष, विजय कुमार पुत्र रामआधार निवासी नागनार हरैया,थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र हाल-पता हिन्डाल्को पेट्रोल पम्प के पास रेनूकूट,थाना पिपरी,जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 33 वर्ष,
राजेन्द्र यादव उर्फ राजू पुत्र शिवनाथ निवासी गौरवां,थाना पन्नुगंज,जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 38 वर्ष,
अर्जुन कुमार पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी महुआँव हिन्दुवारी,थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष, 
बिहारी भारती पुत्र रामप्यारे निवासी मझगवां रामगढ़,थाना पन्नुगंज,जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 49 वर्ष,
सांवला राम पुत्र तेजा राम निवासी नौसर,थाना बैतू,जनपद बाड़मेर,राजस्थान उम्र लगभग 25 वर्ष,
तगाराम पुत्र रामचन्द्र राम निवासी जौसर,थाना बिजलीपार,जनपद बाड़मेंर, राजस्थान उम्र करीब 25 वर्ष,
भवरा राम पुत्र रामचन्द्र राम निवासी जौसार,थाना बिजलीपार,जिला बाड़मेर, राजस्थान उम्र लगभग 36 वर्ष,
प्रशान्त मिश्र पुत्र रामचन्द्र मिश्र निवासी तेलाड़ी,थाना पन्नूगंज,जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष,
मीरा देवी पत्नी विजय कुमार,निवासी नागनार हरैया,थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र हाल-पता रेनूकूट,थाना पिपरी, सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष,
शिवकुमारी पत्नी रामनाथ निवासी भरूहाँ माइनर,थाना करमा,सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष,
मुन्नी देवी पत्नी बिहारी निवासी रामगढ़ मझिगवाँ,थाना पन्नूगंज, सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष,
कलावती पत्नी स्व.रामसखी निवासी रामगढ़,थाना पन्नूगंज,सोनभद्र उम्र लगभग 52 वर्ष।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने