सोनभद्र/अनपरा। थाना अनपरा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया। अनपरा थाना प्रभारी शेषनाथ पाल ने बताया कि इस मामले के वांछित आरोपी शशिकान्त द्विवेदी पुत्र हरिशंकर द्विवेदी, निवासी ग्राम कोइलारी,थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज हालपता-रेलवे स्टेशन रोड औड़ी,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र, हरिगोविन्द तिवारी उर्फ टिहू तिवारी पुत्र स्व0 प्रेमसागर तिवारी,निवासी बृजमनी, थाना महराजगंज,जनपद आजमगढ़ हालपता रेलवे स्टेशन रोड औड़ी,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र,अभिषेक मिश्रा पुत्र विवेकानन्द मिश्रा,निवासी सुभाषनगर औड़ी,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र, आदिल कुरैशी पुत्र शहजादे कुरैशी, निवासी सुभाषनगर औड़ी,थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र को 8 सितंबर शुक्रवार को मिर्चाधुरी मोड औडी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है। बताते चलें कि कुछ दिनों पुर्व काशी मोड़ अनपरा निवासी संजीव चौरसिया पुत्र राम ध्यान चौरसिया ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया। मृतक संजीव चौरसिया के परिवार वालों ने अनपरा थाना पर मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमे मारपीट और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपीयों पर धारा 323,504,506, 306 दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल,थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र,उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र,हे0का0 बृजेश कुमार सिंह,का0 नितेश सिंह,का0पंकज कुमार,थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।
dsandesh: थाना अनपरा पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में चार आरोपी को किया गिरफ्तार
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0