Dsandesh:सहज जन सेवा केंद्र पर ज्यादा पैसा लेने की शिकायत पर डीएम शख्त,एसडीएम दुद्धी को जांच कर कार्यवाही का दिए निर्देश



सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत किरबिल स्थित सहज जन सेवा केंद्र  पर जाती आय और राशन कार्ड आधार कार्ड सुधारने और बनवाने को लेकर सरकारी दर से ज्यादा पैसा लेने के आरोप  लगाया गया है। स्थानीय निवासी धीरज आनंद, अमित कुमार,हीरा सिंह, सूरज सिंह,अमर सिंह, ईश्वर लाल आदि ने मामले को लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री को पत्र लिख कर आरोप लगाया है की उक्त केंद्र पर जाती आय के लिए निर्धारित 30 रुपए के बदले 350 रुपए और राशन कार्ड के लिए एक हजार आधार संशोधन के लिए 300 सौ रुपए लिया जा रहा है इस तरह अशिक्षित आदिवासी ग्रामीणों से ठगी की जा रही है। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया था कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाय।जिलाधिकारी ने मामले की जांच एसडी एम दुद्धी को सौंपते हुए जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने