Dsandesh: सोनभद्र की फूलमती पुस्तक का राज्यमंत्री और राज्यसभा सांसद ने किया विमोचन

पंडित अजय शेखर को शब्द शार्थी विभा को धनवंतरी,और राजहंस को साहित्य शिखर सम्मान..
सोनभद्र। दुद्धी तहसील कस्बा स्थित डी सी एफ कालोनी के पास ग्रीन स्टार होटल परिसर में सोमवार की शाम पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जन्म दिन के अवसर पर प० दिनदयाल उपाध्याय विचार मंच  द्वारा डा.लवकुश प्रजापति द्वारा आदिवासी महिला के जीवन पर लिखी गई पुस्तक सोनभद्र की फूलमति का विमोचन राज्य सभा सांसद राम सकल और राज्य मंत्री संजीव गोंड, दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोंड द्वारा किया गया। इस दौरान वरिष्ट साहित्यकार पंडित अजय शेखर को शब्द शार्थी,डा विभा को  धनवंत्री और कमलेश राजहंस को  साहित्य शिखर,प्रेमनारायण उर्फ मोनू को रक्त बार और नज़रानी को शौर्य ऊर्जा सम्मान अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही पांच विद्यालयों के 15 छात्रों को मिशन चंद्रयानऔर इसरो पर निबंध लेखन के लिए सम्मानित किया गया साथ ही आदिवासी बचो द्वारा कर्मा  और शैला नृत्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर राज्य मंत्री,सांसद और विधायक ने  
प०दिन दयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार मंच के आयोजन की सराहना की।मंच के अध्यक्ष  डा लवकुश ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 1982 से स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करते हुए हमने आदिवासी जीवन जिया और उसी से सच्ची घटनाओं पर आधारित सोनभद्र की फूलमति की कहानी लिखी। संचालन मंच के महामंत्री जितेंद्र चंद्रवंशी और अध्यक्षता संसद राम सकल ने किया। मौके पर नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन,संरक्षक नंदलाल,ब्लॉक प्रमुख मानसिंह,रंजना चौधरी,राम पाल जौहरी,सत्यनारायण सिंह,राफें खा,विनय श्रीवास्तव,डा संजय अनमोल शिव शंकर, संतोष जायसवाल,अनूप दुबे,हरि प्रसाद  सलबंदी,रामबृक्ष,देवनारायण खरवार, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन में रात भर झूमते रहे श्रोता
दुद्धी।शनिवार की शाम पंडित दिन दयाल उपाध्याय विचार मंच के आयोजन में कवि सम्मेलन में कलेश राज हंस,यथार्थ विष्णु , म्योरपुर विभा शुक्ला वाराणसी,मनोज माथुर चंदौली,डा लखन राम जंगली आदि चर्चित कवियों द्वारा काव्य पाठ और गीत प्रस्तुत किया गया जिसमे स्रोता रात भर ठहाके लगाते रहे और गीतों पर मन मुग्ध होते रहे।
विज्ञप्ति या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मो०9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने