Dsandesh: ऊर्जांचल नागरिक मंच की बैठक में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप,जांच की मांग

सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित गांधी उपवन में रविवार को ऊर्जांचल नागरिक मंच ने एक बैठक की। बैठक में अनपरा नगर पंचायत में हो रहे कार्यों में अनिमियता
एवं स्थानीय समस्याओं के समाधान और अनपरा नगर पंचायत व ऊर्जांचल को चारागाह समझने वाले जन प्रतिनिधि, अधिकारी और सविदाकारो पर करवाई की मांग उठी। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर पंचायत अनपरा में सरकारी धन की जमकर बंदरबाट चल रही है। कार्यों अनिमियता की भरमार है। जनता की शिकायतों को नगर पंचायत में कोई सुनने वाला नही हैं। आलम यह है कि एक तरफ़ से सड़क बन रही है तो दूसरी तरफ से उखड़ने लग रही है।हल्की सी बरसात होने पर जगह जगह जलजमाव हो जा रहा है। नालियों को साफ सफाई नहीं करने के कारण घरों में नालियों का गंदा पानी घुस रहा है। जिससे संक्रामक रोगों की भरमार है परंतु ना ही कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है और ना ही दवाओं का छिड़काव हो रहा है। महंगी महंगी मशीनें जंग खा रही है। बैठन के दौरान यह प्रस्ताव पारित हुआ कि ऊर्जांचल नागरिक मंच के विस्तार के लिए हर वार्ड से दस महिला पुरुष को जोडे जायेगे जो समस्याओं को उजागर करते हुए उसके निस्तारण सहित 15 दिन बाद अगली बैठक में नगर पंचायत का घेराव और अभी तक के विकास कार्यों का लेखा जोखा सार्वजनिक करने की मांग रखेंगे।बैठक में जिला सविदा श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल व निलाय फाउडेशन के पदाधिकारी सुनील पटवा ने ऊर्जांचल नागरिक मंच को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर पंकज मिश्रा,दीपक सिंह, जगदीश साहनी,विनोद गुप्ता,बबलू श्रीवास्तव,ज्योति प्रकाश दूबे,वी.के सिंह,मोहम्मद हाफिज फुलील,अंगिरा प्रसाद,शशि पांडेय,मुकेश गोयल,  इम्तियाज शेख,उपेंद्र सिंह,सभासद जॉनी,रंजन,बबूलू पनिका,शशि पांडे, भोला नाथ निषाद,कृष्णा यादव,दीपक मिश्रा, दिलीप यादव,सूरज भारती,अनिल यादव,राजेश दूबे,अशोक भारती,अन्य लोग उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने