Dsandesh: बैठक में अनपरा की समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा, भ्रष्टाचार की जांच व दोषियों के खिलाफ़ करवाई की उठी मांग


सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत की समस्याओं लेकर एक सर्वदलीय बैठक का अयोजन किया गया। जिसमे नगर की  समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया गया। बैठक औडी मोड स्थित मां दुराशनी मन्दिर के प्रांगण में हुई।इस सर्वदलीय बैठक में स्थानीय समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जांचल में समस्याओं का अंबार लग गया है। जिम्मेदार अधिकारी व प्रतिनिधि अपने जिम्मेदारियों के प्रति उदासीन बने हुए हैं।औड़ी शक्तिनगर फोरलेन सड़क को अविलंब पूरा कराया जाए,मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों को हटवाया जाए, मुख्य मार्ग पर जल जमाव की समस्या से निजात दिलाई जाए,नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ़ करवाई की जाए,स्थानीय कंपनियों मे बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाए। नगर पंचायत के सभी वार्डो में साफ सफाई व कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की जाए। डिबुलगंज चिकित्सालय को पूरी क्षमता से चलाया जाए। इस बैठक के दौरान ऊर्जांचल नागरिक मंच का गठन भी किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा,विनोद गुप्ता, दीपक मिश्रा,दीपक सिंह मुकेश गोयल,रामनरेश वैसवार,ज्योति प्रकाश दूबे,जनेश्वर दुबे,इसरार खान,धनवंत्री देवी,सतीश दुबे,शशि पांडेय,वी.के सिंह,हरी नाथ खरवार, सूरज भारती,बबलू पनिका,अवधेश,आरके उपाध्याय,राजेश दूबे, सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने