सोनभद्र/रॉबर्ट्संगज। जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार 11सितंबर को थाना रॉबर्ट्संगज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लसड़ा व करारी में हुई चोरी के मामले से सम्बन्धित तीन आरोपी संजय पासवान पुत्र स्व० सुमेर पासवान निवासी करारी थाना रॉबर्ट्संगज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष।राजकुमार उर्फ राजू पुत्र पतलू प्रसाद निवासी करारी थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष।और जयप्रकाश दूबे पुत्र रमाशंकर दूबे निवासी ग्राम करारी थाना रॉबर्ट्संगज जनपद सोनभद्र को नई बाजार से मरकरी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
समान बरामदगी का विवरण-आरोपी सजय पासवान के पास से एक जोड़ी पायल स्तेमाली चांदी व एक जोड़ी कंगन नया चांदी का रुपया 1400 बरामद।आरोपी राजकुमार उर्फ राजू के पास चार पुराना छाड़ा स्तेमाली व एक जोडी बिछिया नयी चांदी का तथा नगद रूपये1500 बरामद।आरोपी जयप्रकाश दूबे के पास से एक जोड़ी पायल नया चांदी का एक नथुनी सोने की व एक जोड़ी पायल चांदी का पुराना स्तेमाली व नगद 1200 रुपये बरामद।