सोनभद्र/अनपरा।कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुए नवासा-ए-रसूल इमाम हुसैन और शहीदाने करबला की याद में मनाया जाने वाला चेहल्लुम चालीसा सोमवार को अनपरा में सादगी के साथ मनाया गया। अंजुमन हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब खान नायला ने बताया कि इस्लामिक वर्ष के पहले माह मोहर्रम की 10 तारीख को कर्बला की जंग में नवासा-ए-रसूल इमाम हुसैन को शहीद कर दिया गया था।फातिमा के लाल की खता ये थी कि उन्होंने जालिमों के जुल्म और जब्र के आगे सर कटाना गवारा किया, लेकिन सर झुकाना नहीं। इसी क्रम में शहादते हुसैन के 40 दिन पूरे होने पर मुसलमान भाइयों द्वारा चेहल्लूम चालीसा मनाया जाता है। जिसमें सभी वर्ग के लोग जुलूस में शामिल होते हैं। इस मौके पर अंजुमन हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब खान नायला,शहजाद अली,मोहम्मद हफीज़ फुलील,राहत अली,फिरोज खान,ताज वारसी,मोनू राइन,जैनुल आबेदीन,अल्ताफ,काजू, पंकज मिश्रा,आशीष मिश्रा एवं बहुत सारे हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
dsandesh:अनपरा में सादगी के साथ मनाया गया चेहल्लुम का पर्व
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0