सोनभद्र। थाना बभनी पुलिस ने 12 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया। जनपद में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षम में आज 25.9.2023 को थाना बभनी पुलिस ने थाना पिपरी पर पंजीकृत अभियोग का 12 हज़ार रूपये का पुरस्कार घोषित गैंगस्टर का वांछितआरोपी पप्पू धरिकार पुत्र रामनाथ धरिकार,निवासी ग्राम करकच्छी,थाना बभनी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार भेजा जेल।
गिरफ्तार आरोपी पर थाना बभनी एवं थाना पिपरी पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी,थाना बभनी, जनपद सोनभद्र,हे0का0 भरत यादव,हे0का0 विजय कुमार सरोज, थाना बभनी,जनपद सोनभद्र।