सोनभद्र/बीना बासी। एक अनोखा मामला सामने आया है कि एक पिता ने अपने छोटे पुत्र के करतूतों से तंग आकर अपने संपति से पुत्र को बेदखल कर दिया है। इस मामले में जब उनसे बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं नान्हू यादव पुत्र स्व.जगरनाथ निवासी ग्राम बांसी पोस्ट बिना थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र का मूल निवासी हूं। मैं अपने छोटे पुत्र कमलेश यादव को अपने चल अचल संपत्ति से बेदखल कर रहे हैं। मेरा छोटा पुत्र लगातार अनैतिक,अपराधिक,नशा इत्यादि का सेवन करता है। और लड़कियों औरतों से भी लड़ाई झगड़ा करता रहता है। नशे की हालत में जब देर रात घर आता है तो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट करता था। जिससे घर परिवार के लोग भयभीत व परेशान रहते हैं। मेरे छोटे पुत्र द्धारा जो गलत एवं अपराधिक कार्य किया जाता है। उसका जिम्मेदार और दंडभोगी वह खुद होगा। उसका हम और हमारे परिवार जनों से कोई वास्ता और सरोकार नहीं रहेगा।आगे उन्होंने बताया कि मैं इस मामले की जानकारी पत्राचार कर माध्यम से जिलाधिकारी सोनभद्र,पुलिस अधीक्षक सोनभद्र और थाना प्रभारी शक्तिनगर को दिया हूं।
विज्ञप्ति और विज्ञापन के लिए संपर्क करें,
मो०9005566221