मध्यप्रदेश/सिंगरौली। हर किसी की मंशा होती है कि वह अपने जन्मदिन को अपने लोगों के साथ खास तरीके से मनाए। परंतु सिंगरौली के लोग नेशनल हाईवे के खस्ताहाल से त्रस्त होकर अब अपना जन्मदिन इसी हाईवे के बीच मनाकर सरकार की नाकामी का विरोध जताते दिख रहे हैं। दशकों से लंबित पड़ा सिंगरौली सीधी राष्ट्र मार्ग पर लोगों ने कभी धान रोपकर,कभी धरना देकर तो कभी सत्ताधारी नेताओं का विरोध कर नाराजगी व्यक्त की है। 8 अगस्त के दिन ही महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। अतः आज ही के दिन से जब तक यह सड़क नहीं बन जाती तब तक हर साल इस सड़क के बीचो बीच अपना जन्मदिन मनाने का बीड़ा कांग्रेस जिला परिवहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं सिंगरौली सोनभद्र ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने उठाया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 अगस्त की दोपहर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ राजेश सिंह ने खस्ताहाल मोरवा एनएच 39 मुख्य मार्ग के बीच केक काटकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को रोशन करने वाले ऊर्जांचल क्षेत्र सड़क की बुनियादी सुविधा से आज भी वंचित है। जब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस सड़क को बनाने को लेकर असमर्थ दिख रहे हैं तो आगे किसी से क्या उम्मीद की जाए। संसद,विधायक समेत स्थानीय नेताओं में इच्छाशक्ति की कमी के कारण आम लोगों को इसका दंश झेलना पड़ रहा है। इस पर भी अचंभा यह की एनएच 39 के निर्माण की मॉनिटरिंग का जिम्मा एमपीआरडीसी को मिला है जो खुद ही भ्रष्ट है। यही कारण है कि 880 करोड़ की लागत से बनने वाली एनएच 39 सड़क का निर्माण पर अब तक 1600 करोड़ से ज्यादा खर्च हो गए हैं फिर भी स्थिति जस की तस है। एक दशक बीत जाने के बाद भी अधूरी सड़क का जिम्मा अब सरकार को एनसीएल और एनटीपीसी जैसी कंपनियों को दे देना चाहिए जो डीएफ एवं सीएससर के मद्द से सड़क निर्माण करने को तैयार है। कांग्रेस जिला परिवहन प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश सिंह का जन्मदिन मनाने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने सड़क की दुर्दशा और लंबित पड़े निर्माण के बारे में प्रकाश डालते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अपने उद्बोधन में कांग्रेस नेता मनोज कुलश्रेष्ठ ने कहा की नेशनल हाइवे निर्माण के लिए जहां केंद्र सरकार 85% और राज्य सरकार 15% फंड देती है। पूर्व में केंद्र सरकार द्वारा 880 करोड़ रुपए इस सड़क निर्माण के लिए भेजे गए थे। जिसे राज्य सरकार द्वारा दूसरे स्कीम में डालकर ठेकेदार को टोल प्लाजा की स्कीम पकड़ा दी गई। शुरुआत में ही पैसों के दुरुपयोग के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया। प्रदेश में डेढ़ साल के लिए आई कांग्रेस सरकार में सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार के साथ कई बैठकों के द्वारा इस सड़क के निर्माण का प्रयास किया। परंतु शिवराज सरकार द्वारा लंबे समय तक सड़क निर्माण के लिए एनओसी नहीं दिलाने के कारण इस सड़क की यह दुर्दशा रही। बरसात में सझहर घाटी में हालात बद से बदतर हो जाते हैं। वहीं इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस सचिव अमित द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस द्वारा कई बार धान रोपने समेत अन्य तरीकों से सड़क के मुद्दे पर विरोध जताया गया परंतु गूंगी और बहरी सरकार को होश नहीं आया। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि इनके द्वारा विकास का नहीं लड़ाने का काम किया जाता रहा है। मौजूदा सांसद एवं विधायक से सड़क के मुद्दे पर जब कोई सवाल पूछता है तो वह उनपर केस करवा देते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार में एसपी,एसडीएम, टीआई समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के इशारे पर चलते हैं।जन्मदिन पर अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे यूनियन नेता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने सरकार को निकम्मा करार देते हुए यह भरोसा जताया कि अगले साल कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ जाएगी जिसके बाद सर्वप्रथम सड़क का काम होगा और अगले वर्ष किसी को सड़क पर अपना जन्मदिन नहीं मानना पड़ेगा। कांग्रेस नेता और वार्ड 9 के पार्षद शेखर सिंह ने राजेश सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि 20 साल से खराब सड़कों के कारण यहां का जनमानस त्रस्त है। 13 वर्षों से तो एनएच 39 का निर्माण कार्य अटका पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश समेत केंद्र सरकार के लिए भी एक प्रश्न चिन्ह बना हुआ है कि यह सड़क का निर्माण कब होगा। उन्होंने भरोसा जताया है कि अगले वर्ष कांग्रेस की सरकार आएगी। इसके बाद एमपीआरडीसी से एनओसी प्राप्त कर एनसीएल के सहयोग से बरगवां से खनहना तक यह सड़क का निर्माण अति शीघ्र पूरा कराया जाएगा। राजेश सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर शेखर सिंह, गैवीनाथ यादव, लालसाराम,आनंद सिंह, डब्लू सिंह पूरी,राहुल शर्मा,चंद्रप्रकाश, सुमित गुप्ता,नेहा सिंह,माधुरी सिंह,डीके झा,सहित क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध जन, कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ आम लोग भी मौजूद रहे।
विज्ञप्ति या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें,
मो०9005566221