dsandesh: अनपरा में जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन


सोनभद्र/अनपरा। पतंजलि योग समिति अनपरा शाखा द्वारा शनिवार को आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस अनपरा कालोनी स्थित विद्युत परिषद स्कूल में जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। आम जनों के बीच जड़ी-बूटी के पौधे वितरित किए गए। साथ ही पौधारोपण कर पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। पतंजलि योग परिवार के  महिला प्रभारी उषा कोमल ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण ने विश्व सहित भारत में आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाया। साथ ही अनेकों जड़ी-बूटियों पर शोध किया एवं पतंजलि के माध्यम से दवा के रूप में सभी आरोग्य केंद्रों पर उपलब्ध कराया।भारतवासी पुनःआयुर्वेद एवं योग की ओर उन्मुख हो रहे हैं। सभी भारतीयों ने आयुर्वेद को अपना लिया तो विदेशी अंग्रेजी दवाखानों की भद पिट जाएगी।जरूरत है फिर से हमें हर आंगन में तुलसी का पौधा,घृतकुमारी, आंवला,गिलोय, पत्थरचट्टा,नीम,अकरकरा,निर्गुंडी, अश्वगंधा का पौधा लगाया जाए। यह सभी बीमारियों में रामबाण का काम करेंगे।इस मौके पर उषा कोमल,शिवपूजन झा, लता झा,के.के यादव, पुष्पा,सुनीता, सुधा, अनिलसुशील,अनिल त्रिपाठी, किरन,उषा यादव,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
विज्ञप्ति और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो०9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने