dsandesh: पूजा सिंघवी को मिला तीज क्वीन का खिताब

सोनभद्र/अनपरा हिंडालकों रेणुसागर पावर डिविजन के मधुवन पार्क में शनिवार की शाम हरियाली तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परंपरागत परिधानों से सुज्जजित महिलाओ ने श्रावणी गीतों व झूलें का आनंद जमकर उठाया। कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ जैसे कैटवाक,म्यूजिकल डांस, ताश के लकी ड्रा, वेशभूषा,श्रृंगार सज्जा, मेंहदी आदि। इस प्रतियोगिता के आधार पर  निर्णायक मंडल ने पूजा सिंघवी को तीन क्वीन के खिताब से नवाजा। म्यूजिकल डांस में तूलिका खंडेलवाल प्रथम स्थान और रेनू वंसल द्वितीय स्थान पर रही। लकी ड्रा में वंदना धीमान को विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर महिलाओ ने विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन का जमकर लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माया खंडेलवाल,मंजू सिंघवी,नीलम राय, वंदना,रेनू अग्रवाल,नीना,नीता,रिता,रितु गोयल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
विज्ञप्ति एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें,मो० 9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने