dsandesh:बीस दिन बाद वन विभाग ने बिना शुल्क लिए छोड़ा ट्रैक्टर,जांच में निर्दोष मिला ट्रैक्टर मालिक

सच्चाई की लड़ाई कठिन जरूर है लेकिन जीत सच की ही होती है- ब्लाक प्रमुख 
सोनभद्र। म्योरपुर वन रेंज के ग्राम पंचायत बनमहरी के धारा 20 में  60 वर्ष पूर्व बसे खजुरी गांव में कुंए से निकाली  गई  मिट्टी  को सड़क के गड्डे पाटने के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पकड़ा गया टैक्टर को 20 दिन बाद ब्लॉक प्रमुख के पहल और वन विभाग ने उप प्रभागीय वनाधिकारी भानेंद् कुमार सिंह के स्थलीय जांच के बाद शुक्रवार की शाम रेंजर ने बिना शुल्क लिए छोड़ दिया। प्रमुख मान सिंह गोंड ने स्थलीय दौरा कर खुद वह जगह देखी थी जहां से ट्रैक्टर को पकड़ा गया था। आश्वासन के बाद भी जब ट्रैक्टर को नही छोड़ा गया तो ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अधिकारी को पत्र लिखा और मामले से अवगत कराया।डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने उप प्रभागीय  वनाधिकारी से जांच कराई तो सचाई सामने आई और कामेश्वर किसान का ट्रैक्टर छोड़ दिया गया।ब्लॉक प्रमुख ने कहा की सच्चाई की  लड़ाई कठिन जरूर है लेकिन जीत सच  की ही होती है।लोग ईमानदारी पूर्वक काम करे तो कोई दिक्कत नही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने