dsandesh: गैंगेस्टर एक्ट का वाछिंत चढ़ा अनपरा पुलिस के हत्थे, गैंग रैप साहित कई मामले में है आरोपी

सोनभद्र/अनपरा। पुलिस अधीक्षक डॉ०यशवीर सिंह द्वारा जनपद में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.08.2023. को थाना अनपरा पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.169/2023 धारा 3(1) उ०प्र०गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में वांछित गैंग सदस्य राहुल उर्फ विशाल पुत्र चन्द्रशेखर कुशवाहा, निवासी वार्ड नं०-6 अटल नगर,कुडिया मुहल्ला,औड़ी थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष को सुबह लगभग 7 बजे रेलवे पुलिया औडी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी का आपराधिक इतिहास- 1.मु०अ०सं० 120/2023 धारा 376 (D,A),504,506 भादवि व 5G/6 पोक्सो एक्ट एंव 3(2)V,3(1) (द),3(1)(ध) SC/ST Act थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र।
2.मु०अ०सं०169/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शेषनाथ पाल,थाना अनपरा जनपद सोनभद्र। उ0नि0 राम सिंह यादव, का0 नितेश सिंह,का0 मनीष भारती,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र।
विज्ञप्ति या विज्ञापन के लिए संपर्क करें,मो० 9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने