थाना बभनी पुलिस ने 12,500 रुपए के पुरस्कार घोषित अन्तर्राज्यीय गैंगेस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार...
सोनभद्र/बभनी। थाना म्योरपुर पर पंजीकृत अभियोग गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी छोटू खान उर्फ हसनैन राय पुत्र सफीक राय निवासी लेसलीगंज,थाना लेस्लीगंज,जनपद पलामू झारखंड उम्र लगभग 40 वर्ष की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ.यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 12,500 का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में शनिवार को थाना बभनी पुलिस द्वारा दौरान-ए देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन रेनुकूट से समय लगभग 7 बजे फरार रुपये 12,500 के पुरस्कार घोषित गैगेस्टर एक्ट में संलिप्त आरोपी छोटू खान उर्फ हसनैन राय पुत्र सफीक राय निवासी लेसलीगंज,थाना लेस्लीगंज,जनपद पलामू झारखंड उम्र लगभग 40 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र द्विवेदी,थाना बभनी,जनपद सोनभद्र।
हे0का0अक्षय यादव,का0शिवम सिंह,थाना बभनी,जपनद सोनभद्र।