dasandesh: सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जनेश्वर मिश्र की जयंती



जिला पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न 
सोनभद्र/राबर्ट्सगंज। आज 5 अगस्त को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव के तत्वाधान में 
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर की गई और छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी नौजवानों के योद्धा नेता थे।जो हमेशा गरीबों मजदूरों आदिवासियों व्यापारियों और अल्पसंख्यक की लड़ाई लड़ने का काम किया। श्री यादव ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारी दिनांक 9 अगस्त 2023 को होने वाले जन चौपाल को सफल बनाने का काम करें और समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताने का काम करें।बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी श्री राज नारायण उर्फ निराला कोल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार दिनांक 9 अगस्त 2023 को जनपद सोनभद्र के चारों विधानसभाओं के प्रत्येक सेक्टर पर बैठक की जानी है।जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं औरपदाधिकारियों की जिम्मेदारी है।कि हर सेक्टर में पहुंचकर बैठक को सफल बनाएं और पार्टी की नीतियों को बताने का काम करें। बैठक में मुख्य रूप से परमेश्वर दयाल,मोहम्मद सईद कुरैशी,विजय यादव, वेद मणि शुक्ला, श्याम बिहारी यादव, रामप्यारे सिंह पटेल, संजय यादव,डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, अनिल कुमार यादव,अवध नारायण यादव, मुनीर अहमद,अशोक पटेल,बबलू धागर,सुनील गौड़,सुषमा सिंह,रमेश कुमार वर्मा,देव चरण सिंह यादव,अविनाश यादव, बाबू लाल यादव,सेकरार अहमद,परमेश्वर यादव,फारूक अलीजिलानी,भीम यादव,परशुराम शिवनारायण चौहान, त्रिपुरारी गौड़ नामवर कुशवाहा प्रमोद यादव विमलेश पटेल रामेश्वर भाई पटेल अमर खरवार राजेश विश्वकर्मा जितेंद्र लाल व्रत लाल बहादुर पाल बाबू हाशमी धर्मेंद्र मौर्य शिवनाथ भारती रामजतन प्रजापति इजहार अली साबिर हुसैन योगेंद्र चंद्रवंशी अमरेश प्रजापति अमरावती  दीपक यादव अनिल प्रधान पीयूष कुमार दुर्गेश राजमणि लल्लू भारती अंजनी चौबे पारस शिवकुमारी जलालु जय प्रकाश मौर्या शाहिद मनोज कुमार सिंह धीरज कुमार अमरनाथ यादव कैलाश नाथ यादव संगम कुशवाहा सत्यम पांडे नजमुद्दीन कामरान खान कामता यादव राजकुमार चंद्र भूषण प्रदीप कुमार कनौजिया,मंगल जायसवाल सहित जोनल एवं सेक्टरों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
विगप्ति और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो०9005566221

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने