सोनभद्र/अनपरा।शहीदाने कर्बला की याद में शनिवार को ताजिये का जुलूस निकाला गया जो हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया हर साल की तरह इस साल भी अनपरा में मुहर्रम पर्व अनपरा बाजार,बंकट मोड़,नूरिया मोहल्ला,डिबुलगंज,पिपरी,औडी, सोनवानी,ममुआर आदि क्षेत्रों से गमगीन माहौल में जौहर की नमाज के बाद रवाना हुआ लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानों से निकाले गये ताजिये में नौहा मरसिया को पढ़ते हुए डिबुलगंज स्थित कर्बला में दफन किये जायेंगे इस दौरान तलवार बाजी और लाठी-डण्डो आदि का प्रदर्शन किया गया।अन्जुमन हुसैनी कमेटी अनपरा बाजार द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी इस दौर हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष जुल्फीकार अली ने मूल्क के अमन व अमान की दुवा मागी इस मौके पर अध्यक्ष जुल्फीकार अली,सचिव अयूब खान नायला,नुरिया मोहल्ला के शहजाद अली,राहत अली, शेख यूनूस,इकराम अंसारी,शोयेब आसमी, क्षेदी राइन,राजू राइन,मो०जलालुद्दीन,मो हफीज फुलिल,प्रमोद शुक्ला बाबा,आशिष मिश्रा बागी सरजू बैसवार,मुन्ना केशरी कुंदन सिह,सुमित सोनी,अनपरा थाना प्रभारी शेषनाथ पाल,रेनुसागर चौकी प्रभारी चंद्रभूषण ने मय पुलिस जवानों सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
dsandesh:शाहिदाने कर्बला की याद में निकाले गये ताजिये,अनपरा में मुहर्रम बना हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0