संत कबीर नगर। यातायात विभाग द्वारा स्वामी अभेदानंद सरस्वती इंटर कॉलेज अभेदानंद नागर धोबखरा कॉलेज पर
आज 22 जुलाई को यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बच्चों से यातायात संबंधित प्रश्न पूछे गए। बच्चों ने अपने जनकारी के अनुरूप उत्तर दिया,यातायात प्रभारी परमहंस के निर्देश में जनपद में यातायात जागरूक अभियान चलाए जा रहा है। जिसके अंतर्गत यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल संजय राय द्वारा पैंसी यादव पुत्री राजेंद्र यादव कक्षा 10 द्वारा यातायात संबंधी सभी सवालों के सही उत्तर देने से संजय राय बहुत खुश हुए और उन्होंने बालिका की पूरे वर्ष की फीस स्वयं देने का कॉलेज प्रबंधन को आश्वासन दिया एवं फीस जमा की। जिसका कॉलेज के प्रबंधन सीमित एवं अध्यापकों द्वारा स्वागत किया गया। पुरस्कार पाकर फैंसी यादव भी बहुत प्रसन्न दिखाई दीं,यातायात विभाग के हिट कांस्टेबल संजय राय अपने उत्कृष्ट कार्य एवं संस्कारिक व्यवहार के नाते पूरे जनपद में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं परोपकार की भावना से ग्रसित संजय राय ने बालिका की पूरी फीस जमा करके मानवता का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है जिसका स्कूल से लेकर विभाग तक एवं आम जनमानस तक बधाई करता नजर आ रहा है उक्त अवसर पर उनके साथ. यातायात विभाग के कांस्टेबल ज्ञान धर गुप्ता भी साथ रहे। बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए यातायात विभाग द्वारा एक अनोखी पहल की जा रही है।
डी.संदेश का संदेश आप अपनो के पास शेयर जरूर करें...