dsandesh:महिला के हल छूने से ग्रामीणों में आक्रोश,हल छूने से वर्षा न होने की ग्रामीणों को अंदेशा


पुलिस ने ग्रामीणों को समझा मामला किया शांत..

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के रास पहरी गांव में एक महिला द्वारा हल छू लेने को ले कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों में मान्यता है कि किसी महिला द्वारा हल छू लेने से वर्षा नही होती,ग्रामीण लामबन्द हो महिला को दंडित करने की योजना बना रहे थे। किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने पुलिस बल भेज ग्रामीणों को थाने बुला बैठक कर उन्हें भली भांति समझाया कि वे अंधविश्वास के चक्कर मे गांव का भाईचारा प्रेम प्रभावित न करें, महिला के हल छूने पर वर्षा नही रुकती यदि आप के देवी देवताओं की पूजा की जाय तो वे भी सहयोग करेंगे। ग्रमीणों को समझाया कि वे महिला को किसी भी दशा में परेशान नही करने।किसी के द्वारा परेशान करने की जानकारी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी,बैठक में प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल प्रजापति,कमलेश मिश्र,राकेश अग्रहरि,सहित भारी संख्या में ग्रमीण महिला पुरुष मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने