देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां ससुराल से अपने गांव जा रहे एक युवक की बनकटा थाना क्षेत्र के अकटही-जैतपुरा मार्ग पर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह बाइक लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बिहार के सिवान जनपद के गुठनी थाना क्षेत्र के सूरज (28) पुत्र अखिलेश्वर की ससुराल खामपार थाना क्षेत्र के दुदही बाजार में है। वह शुक्रवार की शाम ससुराल आया था। सुबह करीब 11 बजे वह बाइक से घर जा रहा था।इसी दौरान अकटही-जैतपुरा मार्ग पर नोनार पांडेय गांव के पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक बदमाश फरार हो गए। मौके पर सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, एसओ बनकटा मुकेश मिश्रा पहुंच गए। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक की हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश के लिए वाहन चेकिंग की जा रही है।