सोनभद्र/अनपरा। हम सभी को अपने संतान की जन्मदिन तीर्थ स्थलों एवं धार्मिक स्थानों पर मनानी चाहिए।और दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए ताकि ईश्वर हमारी संतान को सुख समृद्धि एवं लंबी आयु प्रदान करें।इसी कामना के साथ वरिष्ठ पत्रकार दीपक सिंह अपने बेटे अक्षत सिंह का जन्मदिन अनपरा औडी स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर कीर्तन भजन और भंडारे का आयोजन बड़ा ही धूम धाम से किया। जिसमे सैकड़ों लोगों ने सामिल होकर अक्षत सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर पंचम सोपान सुंदर काण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन में अनपरा के गायक कलाकार जुड़वा भाइयों ने एक से एक बढ़कर एक प्रस्तुति से मन्दिर प्रांगण में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अनपरा के गायक दिलीप लहरी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ किया और रेनुसागर अनपरा के अनुराग झा ने ढोलक पर संगत की।इस अवसर पर सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल,प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मिथलेश मिश्रा,थाना प्रभारी अनपरा शेषनाथ पाल, पत्रकार अखिलेश भटनागर संजय द्विवेदी, आरपी सिंह,चंद्रमौलि मिश्रा,गोबिंद मिश्रा,श्याम बहादुर सिंह,जगदीस साहनी,गजेन्द्र गुप्ता, अशोक गोयल,संदीप यादव सहित भारी संख्या में लोग भजन एवं भंडारे में शामिल रहे।
dsandesh: बेटे के जन्मदिन पर भजन कीर्तन और भंडारे का किया आयोजन ..
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0