सोनभद्र। आज गुरुवार को रॉबर्ट्सगंज में जायसवाल युवा मंच के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विकास जायसवाल का युवा मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया।समाज के संरक्षक जय प्रकाश गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष विकास जायसवाल ने कुलदेवता श्री सहस्त्रार्जुन महाराज व डॉ काशी प्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रदेश अध्यक्ष विकास जायसवाल ने कहा कि जब तक किसी भी समाज में एकता नहीं होगी तब तक राजनीतिक पार्टी शोषण करते रहेगी। समाज को अपने बच्चों को शिक्षित करना बेहद महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय महासचिव संजय जायसवाल ने कहा कि युवा मंच का शाखा पूरे देश में है समाज के किसी भी परिवार को दिक्कत हो वो हमारी शाखा कार्यालय पर जाए जिससे आपको सहायता मिलेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। समारोह में संदीप,मनोज, आनन्द प्रताप,धीरेन्द्र, धर्मेंद्र,मुकेश,रवि,अमित,चन्दन,सौरभ,प्रदीप,दिनेश,पुष्पा,सहित आदि जायसवाल बंधु और तमाम लोग मौजूद थे।
dsandesh: समाज में एकता ही विकास की कुंजी है-विकास जायसवाल
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0