dsandesh:सोनभद्र पुलिस व आबकारी विभाग ने पकड़ी 45 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब


सोनभद्र। जनपद में अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में एसओजी/सर्विलांस/आबकारी विभाग व थाना हाथीनाला पुलिस की सयुंक्त टीम ने 26 जुलाई को हाथीनाला तिराहे से समय रात्रि 10 बजकर 40 मिनट पर एक डीसीएम ट्रक संख्या HP-93-A-4614 में लोड 551पेटी में 4959 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये की मय फर्जी दस्तावेज के साथ बरामद की तथा डीसीएम ट्रक का चालक अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इस सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित आरोपियों का विवरण-डीसीएम ट्रक का चालक नाम-अज्ञात,पता-अज्ञात।
प्रवीण कुमार पुत्र कर्नाल सिंह तहसील वही हरिपुर सन्दौली 206 सोनल हिमांचल प्रदेश डीसीएम ट्रक का मालिक।
 बरामदगी का विवरण-
551 पेटियों मे कुल 4959 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 45 लाख रूपये बरामद।
एक अदद डीसीएम ट्रक संख्या-HP-93-A-4614 
बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल,जनपद सोनभद्र।
आबकारी निरीक्षक रबिनन्दन,जनपद सोनभद्र मय टीम।
आबकारी निरीक्षक सिवाकान्त शुक्ला, जनपद सोनभद्र मय टीम।
थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह,थाना हाथीनाला,जनपद सोनभद्र।
हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 सतीश पटेल, का0 रितेश पटेल,का0 अजीत यादव एसओजी टीम,जनपद सोनभद्र।
हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल,जनपद सोनभद्र।
हे0का0 तेरसू यादव, हे0का0 ओम प्रकाश, हे0का0 विनोद यादव, थाना हाथीनाला,जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने