dsandesh: प्रशासन ने एनसीएल व एनटीपीसी की भूमि को कब्जा मुक्त कराई


सोनभद्र/शक्तिनगर। शुक्रवार को एनसीएल खड़िया व एनटीपीसी शक्तिनगर परियोजना की भूमि को अवैध रूप कब्जा करने वालो से प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम दुद्धी श्याम प्रताप सिंह, तहसीलदार बृजेश वर्मा एवं सीओ पिपरी चंदेल सिंह के देखरेख में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई किया गया। थाने एवं चौकी से सैकड़ों फोर्स मौके पर तैनात रहे। पूर्व समय निर्धारित सुबह 10 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चालू कर दी गई। अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया एनसीएल खड़िया के अंबेडकर नगर में स्थित भूमि से शुरुआत किया गया। दोपहर बाद भवानी नगर में स्थित चयनित 156 घरों पर करवाई किया गया। जिसमें ज्यादातर लोग सूचना के अनुसार अपने अपने घर को खाली कर दिए थे।भवानी नगर में स्थित अवैध अतिक्रमण कारियों को सामान हटाने के लिए एनटीपीसी द्वारा कैंपर,ट्रैक्टर आदि की व्यवस्था किया गया था। एनटीपीसी ने मानवता दिखाते हुए सभी जब्जा धारियों  के लिए जलपान एवं खाना आदि का भी प्रबंध किया गया था।भवानी नगर में कुल चयनित 156 घरों पर बुलडोजर चलना था। पूर्व सूचना के अनुसार ज्यादातर लोगों ने अपने आवास को खाली कर दिया था। एनसीएल खड़िया प्रबंधन ने मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पुलिस बल की मांग की थी इसके अलावा प्रशासन द्वारा कब्जा हटाने की कार्रवाई के लिए जेसीबी, मिनी ट्रक,मैन पावर,विद्युत कनेक्शन हटाने की व्यवस्था एवं वीडियोग्राफी करने की भी व्यवस्था किया गया था। अतिक्रमण में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने