dsandesh: पुत्र की हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार


सोनभद्र/बभनी। सोमवार 19 जून को समय लगभग चार बजे थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मचबंधवा में चतुर बिहारी उम्र लगभग 48 वर्ष ने अपने पुत्र अरविंद अगरिया उम्र लगभग 22 वर्ष की विवाह करने की बात को लेकर शराब के नशे में विवाद कर अरविन्द की सब्बल से गम्भीर वार कर हत्या कर दी। मृतक अरबिन्द की मां श्रीमती मानकुँवर पत्नी चतुर बिहारी अगरिया उम्र करीब 45 वर्ष निवासिनी ग्राम मचबन्धवा,थाना बभनी,जनपद सोनभद्र की लिखित तहरीर पर थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-58/2023 धारा-302 भादवि बनाम चतुर बिहारी अगरिया पुत्र रामप्यारे अगरिया निवासी ग्राम मचबन्धवा,थाना बभनी,जनपद सोनभद्र उम्र 48 वर्ष के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस घटना के सम्बन्ध में संलिप्त आरोपी  की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना बभनी पुलिस को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में आज 20 जून को थाना बभनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पंजीकृत अभियोग में वांछित आरोपी चतुर बिहारी अगरिया पुत्र रामप्यारे अगरिया,को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लोहे का सबल बरामद कर आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम 
थानाध्याक्ष उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र द्विवेदी, हे0का0 भरत यादव, हे0का0 राजेन्द्र गौतम,थाना बभनी,जनपद सोनभद्र ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने