dsandesh: बालिकाओं एवं महिलाओं को थाना शक्तिनगर थाना अनपरा प्रभारी निरीक्षक ने किया जागरूक


सोनभद्र।शक्तिनगर अनपरा में शासन के मंशा के अनुरुप चलाये जा रहे बालिका एवं महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ.यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में आज 14 जून को थाना प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय द्वारा थाना शक्तिनगर क्षेत्र अन्तर्गत एनटीपीसी स्कूल में जन चौपाल आयोजित किया गया। एवं अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह ने अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिबुलगंज धरकार बस्ती में जन चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उन्हें आत्म रक्षा हेतु सशक्त बनाने,अपने अधिकारों व कानून के बारे में सजग करने तथा महिला अपराधों में कमी लाने एवं शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों एवं परियोजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताकर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में थाना शक्तिनगर और थाना अनपरा पर गठित एंटी रोमियों की टीम मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने