सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ,, शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु द्विवेदी के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस व थाना ओबरा पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संजाल तैयार किया गया, दिनांक 28.06.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर झारखण्ड के रास्ते कोलकत्ता जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा रेलवे क्रासिंग ओबरा के पास से एक कंटेनर ट्रक संख्या HR-47-B-4127 में लोड 1550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 333 GOLD PURE GRAIN WHISKY की बरामदगी मय फर्जी दस्तावेज के दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-143/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467,468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुछताछ का विवरण..
गिरफ्तार तस्करो पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि कंटेनर गाड़ी बदेसरा स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, लेकिन गाड़ी साहिब सिंह चलवाते है तथा वे ही यह शराब कंटेनर ट्रक में लोड करवाकर सिरमौर हिमांचल प्रदेश से कोलकत्ता भिजवा रहे थे।
गिरफ्तार तस्करों विवरण
अंगरेज सिंह पुत्र देव सिंह निवासी साहक,थाना गण्डिया खेड़ी,जनपद पटियाला पंजाब उम्र लगभग 29 वर्ष।
रजोल कुमार पुत्र श्रीराम कुमार निवासी लालपुर, थाना बिहार,जनपद उन्नाव उ0प्र0 उम्र लगभग 30 वर्ष।
वांछित तस्कर का विवरण
साहिब सिंह पुत्र अज्ञात निवासी डेराबस्सी,सास नगर जनपद मोहाली पंजाब।
बरामदगी का विवरण:-
1550 पेटियों मे कुल 13950 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 75 लाख रूपये बरामद।
एक कंटेनर ट्रक संख्या-HR 47 B 4127,
गिरफ्तारी व बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह,थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र
निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र।
निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी,जनपद सोनभद्र।
आबकारी निरीक्षक श्री अनुपम सिंह मय आबकारी टीम।निरीक्षक अपराध श्री राजेश प्रसाद यादव,थाना ओबरा,जनपद सोनभद्र। उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार,चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा,थाना ओबरा,जनपद सोनभद्र।
हे0का जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल,का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया,का0 अजीत यादव एसओजी टीम,जनपद सोनभद्र। हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल,जनपद सोनभद्र। हे0का0 सुभाष चन्द्र मौर्या,का0 आशीष वर्मा थाना ओबरा,जनपद सोनभद्र।