सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री अमित कुमार के निर्देशन में अपराध शाखा की सर्विलांस/एसओजी टीम व थाना शाहगंज पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर आसूचना संजाल तैयार किया गया। इसी क्रम में 6 जून 2023 को सायं सर्विलांस/एसओजी टीम व थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम बेलाव थाना गेट शाहगंज-राजगढ़ मुख्य मार्ग से दो ट्रक संख्या- UP-63 T 9752 व PB-46 M 8915 से उड़िसा से मीरजापुर ले जा रहे चार अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय तस्करों को 4 कुन्तल 50 किलो गांजा अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण 6 जून 2023 को सर्विलांस/एसओजी टीम व थाना शाहगंज पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उड़िसा प्रांत के सम्भलपुर सोनपुर से गांजा की तस्करी दो ट्रकों से हो रही है।वह दोनो ट्रक अपना रास्ता बदलकर चकिया अहरौरा होते हुए राबर्ट्सगंज शाहगंज बाजार से राजगढ़ रोड से मड़िहान होते हुए मीरजापुर जायेंगे। इस सूचना पर सर्विलांस/एसओजी टीम सोनभद्र व थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम बेलाव थाना गेट शाहगंज राजगढ़ मुख्य मार्ग से दो ट्रक संख्या- UP-63 T 9752 व PB-46 M 8915 से उड़िसा से मीरजापुर जा रहे चार अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय तस्करों को ट्रको में बने गुप्त स्थान में छिपाकर ले जा रहे 450 किलोग्राम 04 कुन्तल 50 किलो गांजा अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वार पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर गांजा का क्रय-विक्रय का कारोबार करते हैं। 2.जून 2023 को दोनो ट्रक हम लोग लेकर उड़िसा प्रांत के सम्भलपुर सोनपुर गये वहां पर एक व्यक्ति हम लोगों की ट्रकों को लेकर चला गया तथा लगभग 6 घण्टे बाद वह ट्रकों में गांजा लोड करके हम लोगों को दे दिया दूसरे दिन हम पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के भय से रुट बदलकर मीरजापुर जा रहे थे । तस्करों द्वारा यह भी बताया गया कि ट्रक की बाडी में चैम्बर व एक अतिरिक्त डीजल टैंक लगा है उन सभी में गांजा भरा है। हम लोग यह काम पहले भी कई बार कर चुके हैं ।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
1.अमरीक सिंह पुत्र गुरुनाम सिंह निवासी चकमहल थाना गोदवाल साहेब जनपद तरनतारन पंजाब उम्र लगभग 59 वर्ष।
2.गौरव पुत्र सूर्यनारायण निवासी बथुआ वार्ड नं0-29 राजकीय पॉलिटेक्निक गेट के पास थाना कटरा कोतवाली मीरजापुर उम्र लगभग 21 वर्ष।
3.रामलाल यादव पुत्र रामबली यादव निवासी खेतासराय वार्ड नं0-6 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र लगभग 58 वर्ष।
4.राशिद उर्फ दिलशाद पुत्र इरशाद अहमद निवासी खेतासराय वार्ड नं0-13 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र लगभग 19 वर्ष।